मेघ समाज को एक सूत्र मैं पिरोने के लिए भगत महासभा दूआरा भगत नेटवर्क चलाया जा रहा है !इस में भगत एस एम् एस नेटवर्क के इलावा भगत ईमेल नेटवर्क चलाया जा रहा है !सभी मेघ भाइयों से अपील है की भगत नेटवर्क का मेम्बर बनिए तां की हम अपने समाज की सभी सूचनाएं घर घर तक पहुंचा सकें !

☝Breaking News 🙏🙏🙏🙏 👉भगत महासभा द्वारा मेघ समाज की इतिहासिक विरासत की खोज के तहत एडवोकेट हंस राज भगत जी की वो तस्वीर खोज निकली है जिससे आज के मेघ समाज के लिए गर्व की बात है। उपरोक्त तस्वीरों में एडवोकेट हंस राज भगत को सर सरदार सिकंदर हयात खान की सरकार में राज्य विधान परिषद् में मनोनीत किया गया था। इससे पता चलता है की मेघ समाज 1947 से पहले भी अपना प्रभाव रखते था । इन तस्वीरों को ढूंढने में लुधियाना से सुरजीत भगत जी ने एहम भूमिका निभाई। इस कार्य में लिखित सूचनाएँ उपलब्ध करवाने में मुख्या भूमिका चंडीगढ़ से भारत भूषण भगत, जालंधर से रतन लाल गोत्रा। 👉प्रो राज कुमार भगत,राष्ट्रीय अध्य्क्ष,भगत महासभा।

Monday, April 4, 2016

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts