हार कर भी जीत गया जम्मू का सितारा
जम्मू, जागरण संवाददाता : डांस की दुनिया के उभरते सितारे पीयूष भगत भले ही टीवी चैनल कलर्स पर रियलिटी डांस शो चक धूम धूम में अव्वल आने से चूक गए, लेकिन उसने अपनी जोशीली परफारमेंस के दम पर पूरे देश का दिल जीत लिया। शनिवार को मुंबई में आयोजित शो के फाइनल में मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी पीयूष की जमकर तारीफ की। डांस प्रतियोगिता का सेहरा आगरा के स्पर्श श्रीवास्तव के नाम रहा। जबकि महाराष्ट्र की गौरी इंगवाले गौरी तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम में गायक शान और फिल्म निर्माता साजिद खान भी मौजूद थे। राज्य में एसएमएस सेवा बंद होने का असर पीयूष के परिणाम पर सबसे अधिक पड़ा। परिणाम घोषित होते ही कई लोगों के मुंह से निकल पड़ा काश! उन्हें भी एसएमएस करने का मौका मिला होता। दादा एसआर भगत जो स्पेशल सेक्रेट्री टू गवर्नमेंट फाइनांस रहें हैं व दादी कल्याणा भगत ने कहा कि पीयूष ने अपने डांस के दम पर राज्य का नाम रोशन किया है। अगर जम्मू में एसएमएस सेवा बंद न होती तो आज पीयूष नंबर एक पर होता। बेशक पीयूष दूसरे स्थान पर रहा, लेकिन वह खुश हैं। मुंबई से दैनिक जागरण के साथ विशेष बातचीत में पीयूष ने कहा कि उसने पहले स्थान के लिए ... हार कर भी जीत गया जम्मू.. हर संभव प्रयास किया। कोशिश थी कि जम्मू उससे निराश न हो। देशभर से जो प्यार उसे मिला है वह उसके लिए सबका आभारी है। राज्य में एसएमएस बंद होने के कारण उसके हजारों प्रेमी उसकी जीत के लिए एसएमएस नहीं कर सके। पीयूष ने कहा कि अभी तो शुरुआत है। आगे भी मौके मिलते रहे तो वह एक दिन जरूर जम्मू को डांस में नंबर एक का खिताब दिलवा कर रहेगा। दूसरे स्थान पर रहने पर जम्मू के लोगों को निराशा तो हुई, लेकिन वे मायूस नहीं हैं। इसमें कोई शक नहीं कि जम्मू में शनिवार को टेलीवीजन के आगे बैठने वाले हर व्यक्ति की चाहत पीयूष को पहले स्थान पर देखना चाहती थी। खासकर छोटे बच्चों में तो मेगा फाइनल को लेकर विशेष उत्साह था। कार्यक्रम शुरू होते ही पूरा शहर टेलीवीजन के सामने बैठ गया था। कार्यक्रम के अंत तक पीयूष की जीत के लिए दुआएं करते रहे। कार्यक्रम के दौरान जब भी कोई स्टार पीयूष की तारीफ करता लोगों को उम्मीद होने लगती की पीयूष जीत जाएगा। जब उसने साउथ जोन से टाप किया तो उम्मीदें और बढ़ने लगीं, लेकिन अंत में पीयूष को दूसरे स्थान पर ही रहना पड़ा। पीयूष को रनअप रहने पर 11 लाख रुपये इनाम के रूप में दिए गए। जबकि ग्यारह वर्षीय स्पर्श को 25 लाख रुपये का ईनाम मिला। चक धूम धूम शो 13 हफ्तों तक लगातार चला और कार्यक्रम के प्रारंभ में 16 प्रतिभागी थे। कार्यक्रम के फाइनल शो के दौरान प्रतिभागियों द्वारा डिस्को, टैंगो, कथक से लेकर लावणी नृत्य शैलियों का प्रदर्शन किया गया।
0 comments:
Post a Comment