मेघ समाज को एक सूत्र मैं पिरोने के लिए भगत महासभा दूआरा भगत नेटवर्क चलाया जा रहा है !इस में भगत एस एम् एस नेटवर्क के इलावा भगत ईमेल नेटवर्क चलाया जा रहा है !सभी मेघ भाइयों से अपील है की भगत नेटवर्क का मेम्बर बनिए तां की हम अपने समाज की सभी सूचनाएं घर घर तक पहुंचा सकें !

भगत महासभा जे एंड के यूनिट की मीटिंग मुठी अखनूर में हुई

Sunday, April 3, 2016

☝भगत महासभा जे एंड के यूनिट की मीटिंग 03.04.2016 आज प्रेम रिसोर्ट मुठी जम्मू में हुई ।      👉भगत महासभा जम्मू एंड कश्मीर यूनिट की एक ज़रूरी मीटिंग प्रेम रिसोर्ट, मुठी,अखनूर रोड, जम्मू में 03.04.2016 को हुई। जिसमें 14 अप्रैल 2016 को बाबा साहेब डॉ बी आर आंबेडकर जी के जन्म दिन मनाने और 20 जून 2016 को सतगुरु कबीर साहेब जी का प्रकाश उत्सव मनाने के विषयों पर चर्चा हुई । जम्मू कश्मीर के स्टेट यूनिट , ज़िला व तहसील स्तर के सभी पदाधकारी इस मीटिंग में शामिल हुए और सर्वसमति से 14 अप्रैल को बाबा साहेब जी का जन्म दिवस मनाने  का फैसला हुआ।                                    👉प्रो.राज कुमार भगत,राष्ट्रीय अध्य्क्ष,भगत महासभा (रजि.)  09417823660               👉मोहिन्दर भगत, स्टेट प्रेजिडेंट,जम्मू व कश्मीर यूनिट।

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts