मेघ समाज को एक सूत्र मैं पिरोने के लिए भगत महासभा दूआरा भगत नेटवर्क चलाया जा रहा है !इस में भगत एस एम् एस नेटवर्क के इलावा भगत ईमेल नेटवर्क चलाया जा रहा है !सभी मेघ भाइयों से अपील है की भगत नेटवर्क का मेम्बर बनिए तां की हम अपने समाज की सभी सूचनाएं घर घर तक पहुंचा सकें !

ईशा कालिया भगत डिप्टी कमिश्नर फ़ज़िलका का इंटरव्यू ज़रूर देखें।

Saturday, March 12, 2016

https://www.youtube.com/watch?v=QqZ1vdljCSA
ईशा कालिया(भगत) डिप्टी कमिश्नर,फ़ज़िलका,पंजाब का इंटरव्यू देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर कलिक करें। ईशा कालिया भगत मूलरूप से हरियाणा से सम्बन्धित हैं। इनके पिता जी भी आई ए एस रहे हैं। हमे गर्व है ऐसे मेघ समाज के उच्च अधिकारियों से जिन्होंने मेघ समाज का नाम रोशन किया है। प्रो राज कुमार भगत,राष्ट्रीय अध्य्क्ष,भगत महासभा।

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts