मेघ समाज को एक सूत्र मैं पिरोने के लिए भगत महासभा दूआरा भगत नेटवर्क चलाया जा रहा है !इस में भगत एस एम् एस नेटवर्क के इलावा भगत ईमेल नेटवर्क चलाया जा रहा है !सभी मेघ भाइयों से अपील है की भगत नेटवर्क का मेम्बर बनिए तां की हम अपने समाज की सभी सूचनाएं घर घर तक पहुंचा सकें !

जनगणना 2011 में पंजाब के मेघ समाज की स्थिति

Saturday, September 10, 2016

""""'’"""""''''''''''"""""""''''''''''''''''''''''"""""''''''''👉�पंजाब जनसंख्या गणना--2011
          पंजाब राज्य में सूचीबद्ध सभी अनुसूचित जातियों की कुल जनसंख्या 88,60,179 आंकी गयी है। जिनमें मेघों की जनसंख्या 141023 दर्ज की गयी है।                             👉�पंजाब में मेघों की शिक्षा के बारे में जो आंकड़ें उपलब्ध है उनसे निम्न तथ्य प्रकट होते है....
   👉�कुल अनपढ़  जनसंख्या। = 54656 
👉�कुल पढ़े लिखे या साक्षर।   = 86367
👉�बिना स्कूली शिक्षा के साक्षर = 2328
👉�प्राइमरी से कम पढ़े लिखे = 13597
👉�प्राइमरी तक पढ़े लिखे =  24463
👉�मिडिल तक पढ़े लिखे = 16105
👉�मेट्रीक या 10वीं तक पढ़े लिखे= 15703
👉�सीनियर या इंटर तक पढ़े लिखे= 8966
👉�नॉन टेक्निकल डिप्लोमा।  = 44
👉�टेक्निकल डिप्लोमा          = 778
👉�ग्रेजुएट और अधिक।   = 4101
👉� अगर मेघों की जनसंख्या में इसे प्रतिशत में दर्ज करे तो निम्न प्रतिशत होता है-
  👉� कुल अनपढ़  जनसंख्या= 38.76%
👉�कुल पढ़े लिखे या साक्षर।   = 61.24%
👉�बिना स्कूली शिक्षा के साक्षर = 1.65%
👉�प्राइमरी से कम पढ़े लिखे = 9.64%
👉�प्राइमरी तक पढ़े लिखे =  17.34%
👉�मिडिल तक पढ़े लिखे = 11.42%
👉�मेट्रीक या 10वीं तक पढ़े लिखे= 11.13
👉�सीनियर या इंटर तक पढ़े लिखे= 6.35%
👉�नॉन टेक्निकल डिप्लोमा।  = 00.03%
👉�टेक्निकल डिप्लोमा          = 00.55%
👉�ग्रेजुएट और अधिक।   = 2.90%          👉�तारा राम गौतम,जोधपुर,राजस्थान।
   ::::::::::::::;;;::::::::::::::::::::::::::                                            👉भारत में �मेघ समाज के बच्चों  को सरकारी नौकरियों की फ्री सूचनाएँ उपलब्ध करवाने में भगत महासभा और प्रो राज कुमार भगत का संघर्ष।         👉साल 2004� में भगत महासभा द्वारा मेघ समाज के लिए पहली मोबाइल टेक्स्ट एस एम एस सेवा शुरू की गयी जो मेघ समाज के लिए क्रांति से कम नहीं थी। पूरे भारत के मेघों को एक प्लेटफार्म पर लाने की ये पहली कोशिश थी। हम सुबह जॉब पर जाने से पहले मेघ समाज के बच्चों को कैरियर,सरकारी नौकरियां,मेट्रिमोनियल,मेघ समाज के महानुभव,मेघों की कुछ इतिहासक जानकारियां भेज कर जाते थे ताकि हमारा कोई बच्चा जानकारियों से वंचित न रह जाये।                                👉जम्मू कश्मीर में भगत महासभा के विस्तार का काम भी चल रहा था। लेकिन हम चाहते थे मेघ समाज के बच्चों के लिए एक सरकारी नौकरियों की वेबसाइट बने ताकि हमारे बच्चे उस वेबसुते पर जा का सभी  नौकरियों की सूचनाएँ आसानी से देख सकें। काफी जदोजहद के बाद हमने मेघ समाज को विश्व की पहली मेघजॉब्स नाम की वेबसाइट दे दी जिसमें बृहत जल्द 2 लाख लोगों ने विजिट किया और हमारे समाज के बच्चों में काफी पॉपुलर हो गयी । बदकिस्मती से इस साईट पर कुछ हैकर्स की नज़र पद गयी ये साईट हैक कर ली गयी। हमारी बोहुत सारी मेहनत फज़ूल चली गयी।              👉�हमने फिर जल्द ही एक नयी वेबसाइट मेघ समाज को दे दी उसका नाम रखा गया भगतजोबस जो आज भी चल रही है और मेघ समजबके बेरुज़गार बच्चे इस वेबसाइट का भरपूर फायदा ले रहे हैं। हमारा मिशन में समाज के बच्चों को ज़ियादा से ज़ियादा रुज़गार व् शिक्षा दिलाना गई।                                                 👉आज भगत नेटवर्क मोबाइल एप्प मेघ समाज के बच्चों को सरकारी नौकरियां की सूचनाएँ उपलब्ध करवाने में एहम भूमिका निभा रही है । सभी मेघ समाज के लोगों को चाहिये कि आपने एंड्राइड मोबाइल में भगत नेटवर्क मोबाइल एप्प ज़रूर इनस्टॉल करें। ये एक मेघ समाज के लिए फ्री सर्विसेज हैं।

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts