मेघ समाज को एक सूत्र मैं पिरोने के लिए भगत महासभा दूआरा भगत नेटवर्क चलाया जा रहा है !इस में भगत एस एम् एस नेटवर्क के इलावा भगत ईमेल नेटवर्क चलाया जा रहा है !सभी मेघ भाइयों से अपील है की भगत नेटवर्क का मेम्बर बनिए तां की हम अपने समाज की सभी सूचनाएं घर घर तक पहुंचा सकें !

Awareness Among Megh Samaj.

Wednesday, February 3, 2016

जागृती किसे कहते है ? जागृती से क्या होता है ?
जागृती से विचार प्रवाहित होता है,
विचारों के प्रवाह से प्रगल्भित विचारों की नदियाँ बहती है, और नदियाँ के आजू बाजू
प्रदेश सुजलाम होती है ।
१ ) जागृती से शत्रू और मित्र की पहचान होती है ।
२ ) जागृती से हमारे और शत्रू की बल( शक्ति ) और कमजोरी का पता चलता है ।
३ ) जागृती से हमारी और शत्रू की नीति और रणनीति का पता चलता है ।
४ ) जागृती से ही हमें उद्देश की तरफ जाने का रास्ता मिलता है ।
५ ) जागृती से ही हमें उस देश में दुबारा क्रांति निर्माण करन वाले सपूत( क्रांतिकारक ) पैदा होंगे और देश में क्रांति होगी ।
६ ) जागृती से हमें हमारा सच्चा गौरवशाली इतिहास मालूम होगा और आने वाली हमारी नस्ले ( पिढी ) दुबारा गौरव शाली इतिहास
( सम्राट अशोक जैसा महान भारत ) बनाएंगे ।
इसलिए हमें दिन रात हर दिन जागृती औरजागृती ही करना है, हम अकेले ही चले अपने
मंजिल के राह पर लोग आते गए, बहाना बनाने वाले लोग जाते गए लेकिन कारवाँ हर
दिन बढता ही चला आ रहा और एक दिन हम इस
कारवाँ से जरुर इस देश में क्रांति करने में सफल बनेंगे, लेकिन इसके लिए सिर्फ उद्देश के प्रति काम करने वाले इमानदार जागृत लोगों की जरुरत है, जागृत ( अनुयायी )
लोगों से ही इस देश में क्रांति होगी ।
जय भीम - जय कबीर ! Released By Prittam Bhagat,Bhagat Mahasabha Activist,Pathankot.

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts