मेघ समाज को एक सूत्र मैं पिरोने के लिए भगत महासभा दूआरा भगत नेटवर्क चलाया जा रहा है !इस में भगत एस एम् एस नेटवर्क के इलावा भगत ईमेल नेटवर्क चलाया जा रहा है !सभी मेघ भाइयों से अपील है की भगत नेटवर्क का मेम्बर बनिए तां की हम अपने समाज की सभी सूचनाएं घर घर तक पहुंचा सकें !

मेघवंश समाज के प्रमुख लोगों का परिचय।

Thursday, March 3, 2016

☝मेघवंश समाज के प्रमुख लोग का परिचय ।
पूज्य सेवा दास जी महाराज जो कि
स्वामी गोकुल दास जी
महाराज के परम शिष्य हैं जिन्होंने मेघवंश
इतिहास नामक ऐतिहासिक ग्रंथ लिखकर
मेघवंश/मेघ/मेघवाल समाज को उसकी
पहचान दी और सेवा दास
जी महाराज राजस्थान की
प्रथम विधानसभा (1952-57) के सदस्य
भी रहे है तथा आप
तीर्थ राज पुष्कर में स्थापित
राष्ट्रीय स्तर की
कार्यकारिणी जो अखिल
भारतीय मेघवंश महासभा के नाम से
संचालित है के अध्यक्ष भी रहे
हैं तथा अजमेर पालबीछला के रामदेव
जी के मंदिर की
कार्यकारिणी बलाई महासभा के
अध्यक्ष (1954) भी रहे हैं ।
23-3-2013 के पूर्व विधायक संघ के
होली स्नेह मिलन समारोह में मा.
मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने
सम्मानित किया |
👉कैलाश चन्द्र मेघवाल, राजस्थान विधानसभा
अध्यक्ष
👉अर्जुन राम मेघवाल, सांसद, बीकानेर
(राजस्थान)
👉निहालचन्द, केन्द्रीय राज्य
मंत्री भारत सरकार
👉फकिर भाइ वाघेला 03 बार गुजरात के सामाजिक न्याय
अधिकारिता मंत्री बने। जो
अभी भी सामाजिक न्याय
अधिकारिता मंत्री हे।
🙏🏼मिल्खी राम भगत पंजाब राज्य के
सभी अनुसूचित जातियों के
बीच पहले थे जिन्हें पंजाब सिविल
सेवा (पीसीएस) के
पहले बैच में चयनित किया गया। उन्होंने
मजिस्ट्रेट और अन्य प्रशासनिक पदों पर कार्य किया
👉और हंसराज, आईएएस और मास्टर दौलतराम के
साथ मिल कर मेघों को अनुसूचित जाति में शामिल कराने
के लिए काम किया।
👉सुश्री सुमन भगत जम्मू-
कश्मीर सरकार में स्वास्थ्य और
चिकित्सा शिक्षा मंत्री के स्तर तक
पहुँचीं ।
👉1969 में दाना राम मेघ पहले मेघ थे जो
पंजाब विधान सभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित
हुए. उन्होंने भारतीया कम्युनिस्ट
पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा ।
👉1997 में कबीरपंथ के उदय के बाद भगत चुनी लाल एम् एल ऐ बने। 👉सुश्री स्नेह लता कुमार भगत पंजाब
के मेघों में से पहली महिला हैं जो
सीधे आईएएस (भारतीय
प्रशासनिक सेवा) अधिकारी
बनीं. वे तब प्रकाश में आईं जब
उन्होंने चेन्नई में अखिल भारतीय
सिविल सेवा प्रतियोगिता के दौरान तैराकी
स्पर्धाओं में
दो रजत पदक जीते ।
👉सुश्री विमला भगत
पहली मेघ थीं जिन्हें
भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत
किया गया। वे हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग
की अध्यक्ष बनी ।
👉स्वतंत्रता सेनानी श्री
धनपत राय कल्ला कालेरा बास चूरू में पैदा हुए जो
एक मेघवाल थे ।
👉भंवर लाल मेघवाल राजस्थान के शिक्षा
मंत्री बने ।
👉सुरेंदर वलसई मेघवार एक प्रसिद्ध पत्रकार और
मीडिया प्रकोष्ठ, बिलावल हाउस,
पाकिस्तान के मीडिया समन्वयक हैं।
वे पाकिस्तान में मेघवार समुदाय के भीतर
सबसे प्रमुख और प्रभावशाली व्यक्ति
हैं। वे शिड्यूल्ड कास्ट फेडरेशन ऑफ पाकिस्तान
के संस्थापक अध्यक्ष हैं।
👉मांगी लाल को विश्वकर्मा
राष्ट्रीय पुरस्कार (1998) और श्रम
श्री पुरस्कार (2003) मिला ।🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼प्रो॰ राजकुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष,
भगत महासभा ने भारत में मेघों की
एकता के लिए बहुत कार्य किया है। मेघों के लिए प्रो राज कुमार ने पहली भगत नेटवर्क नाम की मोबाइल एप बनायीं है। उनहोंने मेघ समाज के लिए फ्री मेट्रिमोनियल सर्विस करवाई है। उन्होंने
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़,जम्मू कश्मीर,हिमाचल,
राजस्थान आदि में भगत महासभा की
राज्य इकाइयों को स्थापित किया है। वे मेघों के
बीच जागरूकता पैदा करने के लिए
सामाजिक नेटवर्किंग चला रहे हैं।
👉प्राधानाध्यापक सियाराम तालेपा, भीम राव
अम्बेडकर समाज कल्याण संघ अध्यक्ष, मेडता
तहसील, नागोर, राजस्थान।
👉राजस्थान की महिला एवं बाल विकास
राज्यमंत्री
👉श्रीमती मंजू मेघवाल
बनी(2012) ।
कृष्ण बारूपाल मेघवाल राजस्थान शिक्षक संघ
अम्बेडकर के प्रदेश उपाध्यक्ष बने ।
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼प्रो राज कुमार भगत,राष्ट्रीय अध्य्क्ष,भगत महासभा।

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts